Advertisement

साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी करी

मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सबसे तेजी से 400 टेस्ट विकेट हासिल करने के क्रम में न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली है। स्टेन ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम

Advertisement
South African fast bowler Dale Steyn equaled the r
South African fast bowler Dale Steyn equaled the r ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2015 • 10:25 AM

मीरपुर (ढाका), 30 जुलाई | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सबसे तेजी से 400 टेस्ट विकेट हासिल करने के क्रम में न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली है। स्टेन ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का विकेट हासिल करते ही अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे किए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2015 • 10:25 AM

स्टेन ने अपने करियर का 80वां टेस्ट खेलते हुए यह मील का पत्थर हासिल किया। हेडली ने भी इतने ही टेस्ट मैचों में 400वां शिकार किया था।
वैसे सबसे तेजी से 400 विकेटों का आंकड़ा पार करने का रिकार्ड श्रीलंका के महान स्पिनर और टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 800 विकेट हासिल करने वाले मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरली ने यह कारनामा 72 मैचों में ही कर दिखाया था।

भारत की ओर से अनिल कुम्बले ने 85 मैचों में 400 विकेट लिए थे। इसके अलावा हरभजन सिंह ने 96 मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं। कुम्बले सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे क्रम पर हैं।

स्टेन साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट मैचों में 400 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा शॉन पोलाक ने यह कारनामा किया है। पोलाक ने 103 मैचों में 400 सफलता हासिल की थी।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement