भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया था। फाइनल में साउथ अफ्रीका की तरफ से जैसे ही आखिरी ओवर में डेविड मिलर David Miller) आउट हुए वैसे ही उनकी टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गयी। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी कि फाइनल में मिली हार के बाद मिलर ने संन्यास ले लिया है। अब अपने इस संन्यास की खबर को मिलर ने अफवाह बताया है और कहा है कि वो इस फॉर्मेट में टीम को रिप्रेजेंट करते रहेंगे।
मिलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर संन्यास की खबर को अफवाह बताते हुए लिखा कि, "कुछ रिपोर्टों के विपरीत, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं प्रोटियाज के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा।" बेस्ट अभी आना बाकी है।" मिलर ने फाइनल में 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये थे। बाउंड्री के पास सूर्यकुमार यादव ने उनका अद्भुत कैच लपका था जिसने मैच को बदल कर रख दिया।
David Miller confirms the news of his retirement is fake.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2024
- 'The best is yet to come'. pic.twitter.com/CgaBJmIYvZ
फाइनल में मिली हार पर मिलर ने कहा कि, "मैं बहुत दुखी हूं!! दो दिन पहले जो हुआ उसको निगलना बहुत मुश्किल है। शब्द यह नहीं बता सकते कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि मुझे इस यूनिट पर कितना गर्व है। यह जर्नी शानदार थी, पूरे महीने उतार-चढ़ाव के साथ। हमने दर्द सहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि इस टीम में वापसी करने की क्षमता है और वह अपना लेवल ऊंचा उठाती रहेगी।"