Advertisement

6,6,6,6,6,6: प्रियांश आर्य ने की युवराज सिंह की बराबरी, DPL में 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में साउथ दिल्ली के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने इतिहास रच दिया। प्रियांश ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Advertisement
6,6,6,6,6,6: प्रियांश आर्य ने की युवराज सिंह की बराबरी, DPL में 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्के
6,6,6,6,6,6: प्रियांश आर्य ने की युवराज सिंह की बराबरी, DPL में 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्के (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 31, 2024 • 03:39 PM

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में शनिवार (31 अगस्त) के दिन फैंस को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला।साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने नॉर्थ दिल्ली के मनन भारद्वाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 31, 2024 • 03:39 PM

इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे प्रियांश इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं और अब इस मैच में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह की यादों को ताज़ा कर दिया। 12वें ओवर में जब मनन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि इस ओवर में उनका क्या हाल होने वाला है?

Trending

प्रियांश ने पहली ही गेंद से मनन की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी और एक के बाद एक 6 छक्के जड़ दिए। प्रियांश के बाद अगले ओवर में आयुष बदौनी ने भी अपना असली रंग दिखाते हुए ओवर में 4 छक्के और 1 चौके समेत कुल 29 रन लूट लिए। इन दोनों बल्लेबाजों ने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक दिल्ली प्रीमियर लीग में 566 रन बना दिए हैं जिसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं जबकि उनका सबसे कम स्कोर 45 रन है। प्रियांश ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनके पीछे कौन सी टीम जाती है।

Advertisement

Advertisement