DPL में आया प्रियांश आर्य नाम का तूफान, 7 छक्कों और 9 चौकों समेत ठोक दिया पहला शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में हमें पहला सेंचुरियन मिल गया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाकर लाइमलाइट लूट ली है।
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण में पहला शतकवीर मिल चुका है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर साउथ दिल्ली की टीम को 88 रनों के अंतर से जीत दिला दी। प्रियांश के शतक के चलते साउथ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 235/3 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में, पुरानी दिल्ली 6 20 ओवरों में केवल 147/9 रन ही बना सकी और साउथ दिल्ली ने 88 रनों से मैच जीत लिया।
इस मैच में प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रियांश के बल्ले से निकला शतक दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 में पहला शतक भी है। प्रियांश आर्य टूर्नामेंट के मौजूदा प्रमुख रन स्कोरर हैं और इस मैच में भी उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 55 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए।
Trending
प्रियांश के अलावा कप्तान बदोनी ने भी अच्छे हाथ दिखाए और सिर्फ 20 गेंदों पर 56 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। बदोनी ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। साउथ दिल्ली के लिए दिग्वेश रति ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए और वो गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे। जबकि विजन पांचाल और इम्पैक्ट खिलाड़ी अंशुमान हुड्डा ने दो-दो विकेट लिए।
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2024
Arya smashes the first-ever century in #AdaniDPLT20! #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad @JioCinema @Sports18 @delhi_cricket pic.twitter.com/Ukv69vTYml
कौन हैं प्रियांश आर्य?
Also Read: Funding To Save Test Cricket
प्रियांश का जन्म दिल्ली में ही हुआ और शुरुआत से ही उनकी रुचि क्रिकेट में रही। 23 साल के प्रियांश का क्रिकेटर करियर बेशक छोटा है लेकिन वो इस दौरान काफी प्रभावशाली रहे हैं। प्रियांश ने दिल्ली के लिए अभी तक पांच लिस्ट ए मैच और 9 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से लिस्ट ए में 69 रन और टी-20 में 248 रन निकले हैं। दिलचस्प बात ये है कि प्रियांश का टी-20 में स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा है और अगर वो इसी अंदाज़ में खेलते रहे तो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनकी चांदी हो सकती है।