Spencer Johnson Clean Bowled Rahmanullah Gurbaz: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन ने उनके इस फैसले को पहले ही ओवर में गलत साबित कर दिया।
जॉनसन ने अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। गुरबाज़, जो पहले दो मैचों में बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे, पहले ही ओवर में आउट हो गए। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर स्पेंसर जॉनसन ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शानदार यॉर्कर से आउट किया।
Johnson to Gurbaz, OUT
— PTV Sports (@PTVSp0rts) February 28, 2025
141kph, shaping in late, sneaking through bat and pad, into the base of off stump! Huge wicket
Afghanistan 3 for 1#AFGvAUS#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/jBWNBfdxmy
जॉनसन ने 140.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ये गेंद डाली जो पड़ने के बाद काफी स्विंग हुई। गुरबाज़, जो गति और साथ ही देर से मूवमेंट को पढ़ने से चूक गए और समय पर अपना बल्ला नीचे रखने में विफल रहे। गेंद ऑफ़-स्टंप के बेस पर लगी और अफ़गान टीम को पहला झटका लग गया। आउट होने से पहले गुरबाज़ ने पांच गेंदों में खाता भी नहीं खोला।