Andre Russell (CPL Via Getty Images)
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में जमैका तलावास को 14 रनों से हरा दिया। आंद्रे रसेल की 52 रनों की तूफानी पारी भी जमैका को जीत के लिए कम पड़ गई। गुयाना के 118 रनों के जवाब में जमैका निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी। सीपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया यह सबसे कम स्कोर है।
गुयाना की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी जीत और जमैका की तीन में लगातार दूसरी हार है।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी