CPL 2020: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी गई बेकार, गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने रोमांचक जीत से बनाया रिकॉर्ड
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में जमैका तलावास को 14 रनों से हरा दिया। आंद्रे रसेल की 52 रनों की तूफानी पारी भी जमैका को जीत के लिए
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में जमैका तलावास को 14 रनों से हरा दिया। आंद्रे रसेल की 52 रनों की तूफानी पारी भी जमैका को जीत के लिए कम पड़ गई। गुयाना के 118 रनों के जवाब में जमैका निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी। सीपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया यह सबसे कम स्कोर है।
गुयाना की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी जीत और जमैका की तीन में लगातार दूसरी हार है।
Trending
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी गुयाना की शुरूआत शानदार रही और ब्रैंडन किंग (29) और चंद्रपॉल हेमराज (21) को जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 56 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद गुयाना की पारी लड़खड़ा गई 100 के आंकड़े तक पहुंचते-पहुंचते 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
रॉस टेलर के 30 गेदों में 21 रन और नवीन उल हक के 17 गेंदों में 14 रन की पारी की बदौलत गुयाना 19.1 ओवर में 118 रन बना पाई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
जमैका के लिए कार्लोस ब्रैथवेट और मुजीब उर रहमान और कार्लोस ब्रैथवेट ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं संदीप लामिचाने और आंद्रे रसेल के खाते में 1 विेकेट आया।
जमैका तलावास की पारी
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की शुरूआत बहुत ही खराब रही औऱ टॉप-3 बल्लेबाज 4 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने आसिफ अली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की औऱ चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। लेकिन आसिफ के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और कार्लोस ब्रैथवेट (5), रोवमैन पॉवेल (23) और संदीप लामिचाने भी चलते बने।
स्कोर 16 ओवरों में 59 रनों पर 7 विेकेट था औऱ आंद्रे रसेल एक छोर पर टिके हुए थे। रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेदों में 4 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। हालांकि उनके रन टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे।
गुयाना के लिए कप्तान क्रिस ग्रीन ने 2 विकेट, वहीं इमरान ताहिर,एश्मेड नेड,नवीन उल हक. कीमो पॉल और चंद्रपॉल हेमराज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच
नवीन उल हक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन और 19वें ओवर में आंद्र रेसल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Naveen ul Haq of Guyana Amazon Warriors was awarded the Player of the Match for bowling a good 19th over to Andre Russell.Rare instance in T20s.Jamaica needed 32 off 2 & Naveen went for 6,4 then bowled 4 dot balls.Russell kept the strike (refused singles twice) & was beaten twice
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 23, 2020
संक्षिप्त स्कोर: गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 118 (ब्रैंडन किंग 29; मुजीब उर रहमान 3-18, कार्लोस ब्रैथवेट 3-14) ने जमैका तलावास 20 ओवर में 104/7 को (आंद्रे रसेल 52 नाबाद, क्रिस ग्रीन 2-10, एशमेड नेड 1-10) को 14 रन से हराया।