Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की मदद करने वाले श्रीराम ने पुणे की शानदार जीत के बाद दिया बड़ा बयान

बेंगलुरू, 28 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत में आकर उसे उसके हथियार से ही कैसे शिकस्त दी जाती है यह ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में बताया है। स्पिन के दम पर भी भारत ने पिछले कई दशकों से अपने घर में और बाहर

Advertisement
Spin coach Sridharan Sriram lauds O'Keefe's performance in Pune Test
Spin coach Sridharan Sriram lauds O'Keefe's performance in Pune Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2017 • 12:19 AM

बेंगलुरू, 28 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत में आकर उसे उसके हथियार से ही कैसे शिकस्त दी जाती है यह ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में बताया है। स्पिन के दम पर भी भारत ने पिछले कई दशकों से अपने घर में और बाहर विपक्षी टीमों को मात दी है। उसी स्पिन को हथियार बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने सभी को हैरान किया और भारत के पिछले 19 मैचों से चले आ रहे अपराजित रहने के सिलसिले को तोड़ा। इसके लिए उसने तैयारी भी की। भारत की स्थितियों को भांपते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम और इंग्लैंड के मोंटी पनेसर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2017 • 12:19 AM

श्रीधरन ने किस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उस जमी के लिए तैयार किया जहां उन्होंने बचपन से क्रिकेट खेली इसका अंदाजा पहले मैच से ही लगाया जा सकता है। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीधरन के हवाले से लिखा, "आप बुरे से बुरे हालात के लिए तैयारी करते हो। लेकिन आपको इस दौरान सर्वश्रेष्ठ मिल जाए तो आप उसके लिए खेलते हैं। मेरा मानना है कि दुबई में हमारी तैयारी शानदार रही। हमने अलग-अलग तरह की पिचें बनाईं। हमने रफ विकेट भी बनाए, स्पिन लेने वाली पिचें भी बनाई, हमने धीमी और निची रहने वाली पिचें भी बनाईं। इसलिए अलग-अलग तरह की पिचें और हमारे सामने आने वाली हर चुनौती को लेकर हमने अच्छी तैयारी की।"

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लौटेगा यह बड़ा खिलाड़ी

पुणे में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लेकर मेजबानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम ने मैच के दौरान उनसे बात भी की थी। 

श्रीधरन ने ओकीफ के बारे में कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि वह थोड़े से घबराए हुए हैं। वह सहज स्थिति में नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उसी तरह से करना चाहते थे। मैंने कहा ठीक है। मैंने उनसे कहा कि आपको क्या लगता कि इस विकेट पर क्या करने की जरूरत है? उन्होंने कहा कि मुझे राउंड और थोड़ी तेज गेंदबाजी करने की जरूरत है। मैंने कहा ठीक है ऐसा ही करिए।"

श्रीधरन भारत के लिए आठ एकदिवसीय मैच खेले हैं और 81 रन बनाए हैं तथा नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने घरेलू सत्र में असम, महाराष्ट्र और गोवा के लिए क्रिकेट खेली है। इससे पहले उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ काम किया था। 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को मिला बड़ा इनाम

 

 

श्रीधरन ने कहा, "मैंने जानता हूं कि एक स्पिनर के तौर पर विफल होने के लिए आपको क्या चाहिए होता है। मेरा मानना है कि सफल होने के लिए क्या चाहिए इससे ज्यादा आपको विफल होने के लिए क्या चाहिए यह पता होना चाहिए। 19 साल की उम्र तक मैंने भारत में घरेलू क्रिकेट में एक स्पिन गेंदबाज के रूप में ही खेला है। इसलिए मुझे पता है कि भारत में स्पिनरों को क्या करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "भारत एक बड़ा देश है। अगर आप कहें कि यहां ये चीज काम करेगी तो ऐसा नहीं है। आपको सामने आने वाली हर चीज से तालमेल बिठाना होगा। आपको देखना होगा कि उस दिन आपके लिए कौनसी चीज फायदेमंद है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement