Cricket Image for बीसीसीआई ने IPL 2013 में फीक्सिंग करने वाले अंकित चव्हाण का बैन किया खत्म,अब कर सक (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) पर लगा लाइफ बैन खत्म कर दिया है। इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया था।
बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन ने मंगलवार (15 जून) को अंकित को जानकारी दी कि कोर्ट और बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिस के निर्देश के अनुसार उनके बैन को घटाकर सात साल कर दिया गया है और उनकी सजा पिछले सितंबर में ही खत्म हो चुकी ही।
चव्हाण ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर से बहुत बड़ा बोझ हट गया है।