Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने IPL 2013 में फीक्सिंग करने वाले अंकित चव्हाण का बैन किया खत्म,अब कर सकेंगे मैदान पर वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) पर लगा लाइफ बैन खत्म कर दिया है। इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बोर्ड ने...

Advertisement
Cricket Image for बीसीसीआई ने IPL 2013 में फीक्सिंग करने वाले अंकित चव्हाण का बैन किया खत्म,अब कर सक
Cricket Image for बीसीसीआई ने IPL 2013 में फीक्सिंग करने वाले अंकित चव्हाण का बैन किया खत्म,अब कर सक (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2021 • 01:38 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) पर लगा लाइफ बैन खत्म कर दिया है। इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2021 • 01:38 PM

बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन ने मंगलवार (15 जून) को अंकित को जानकारी दी कि कोर्ट और बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिस के निर्देश के अनुसार उनके बैन को घटाकर सात साल कर दिया गया है और उनकी सजा पिछले सितंबर में ही खत्म हो चुकी ही। 

Trending

चव्हाण ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर से बहुत बड़ा बोझ हट गया है।   

चव्हाण ने कहा, “ मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितनी राहत मिली है। मैं मैदान में वापसी का इंतजार नहीं कर सकता। मैं बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को मुझे की गई मदद के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जैसे ही एक बार प्रतिबंध हट जाते हैं तो मैं मैदान पर जाउंगा और खेलूंगा। मुझे मुंबई की टीम में वापसी का मौका मिले या ना मिले, मैं खेलना जारी रखना चाहता हूं और मैं ऐसा ही करूंगा।”

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे अंकित चव्हाण, अजीत चंदीला और एस.श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पॉट फीक्सिंग करने के लिए बीसीसीआई ने लाइफ बैन लगाया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के कारण बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिस ने श्रीसंत के बैन को हटाकर सात साल कर दिया था। पिछले साल श्रीसंत का बैन हटने के बाद चव्हाण ने बीसीसीसीआई और एमसीए से उनके मामले में भी वही नियम लागू करने को कहा था जो श्रीसंत के मामले में हुआ। 

Advertisement

Advertisement