विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने 6 विकेट से दी विदर्भ को मात
30 सितंबर। कर्नाटक ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में रविवार को विदर्भ को छह विकेट से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 36.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया। विदर्भ
30 सितंबर। कर्नाटक ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में रविवार को विदर्भ को छह विकेट से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 36.2 ओवर में 125 रन पर समेट दिया। विदर्भ के लिए कप्तान गणेश सतीश ने सर्वाधिक 50, अर्थवा टायडे ने 32 और रजनीश गुरबानी ने 16 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन, विनय कुमार ने दो और अभिमन्यु मिथुन तथा नवीन एमजी ने एक-एक विकेट लिए।
विदर्भ से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक के लिए कुनैन अब्बास ने नाबाद 35 और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 34 रन बनाए। नवीन एमजी ने 23 और अभिषेक रेड्डी ने 19 रन का योगदान दिया।
विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने तीन और रवि जंगीड ने एक विकेट हासिल किए।
ग्रुप-ए के ही एक अन्य मैच में बड़ौदा ने रेलवे को 180 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया औ फिर रेलवे को 24.4 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया।
रेलवे के लिए मनीष राव ने 23 और सौरभ कवाकस्कर ने 17 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से बाबाशफी ने 25 रन पर पांच विकेट चटकाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले, बड़ौदा ने अदित्य वाघमोड़े के 74, क्रुणाल पांडया के 62 और कप्तान दीपक हुड्डा के 54 रन की मदद से नौ विकेट पर 269 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
रेलवे के लिए मंजीत सिंह और मनीष राव ने तीन-तीन और अमित मिश्रा तथा अविनाश यादव ने एक-एक विकेट लिए।
Trending