कोरोना के बीच स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने भारतीय क्रिकेट फैंस के प्रति दिखाया प्यार, ट्विटर पर शेयर किया दिल छू लेने वाला मैसेज
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट फैंस से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है। 31 साल के ब्लेक 2011 के 100 मीटर के
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट फैंस से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है। 31 साल के ब्लेक 2011 के 100 मीटर के विश्व चैंपियन हैं और क्रिकेट प्रशंसक हैं।
ब्लेक ने बीसीसीआई और आईपीएल को टैग करते हुए टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ब्लेक ने वीडियो में कहा, "मैं इस समय केवल भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना चाहता हूं। मैं कई वर्षों से क्रिकेट देख रहा हूं। मैं इस देश के प्रति स्नेह रखते हुए बड़ा हुआ है।"
Trending
My letter India @IPL @BCCI. pic.twitter.com/OSoLgwe3fi
— Yohan Blake (@YohanBlake) April 27, 2021
उन्होंने कहा, " मैं प्रत्येक से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि कृपया सुरक्षित रहने के लिये वह सब करें जो आप कर सकते हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल हो सकता है लेकिन कल्पना कीजिए यदि हम मिलकर ऐसा करते हैं।" जमैका के स्प्रिंटर ब्लेक भारतीय कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और वह आईपीएल मैच भी देखते हैं।