30 सितंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का आईपीएल करियर काफी विवादों से भरा रहा। आईपीएल फीक्सिंग के मामले में आरोपी होना, हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ वाला मामला और राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अपटन के साथ झगड़े की बातें ।
अपटन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक आईपीएल मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के चलते श्रीसंत ने उन्हें गाली दी थी। अब श्रीसंत ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपटन के साथ अपने विवाद और चेन्नई सुपर किंग्स से नफरत को लेकर खुलासा किया है।
श्रीसंत ने कहा, “ मिस्टर अपटन अपने दिल और अपने बच्चों के सर पर हाथ रखें। क्या मैंने कभी आपको भारतीय टीम या फिर आईपीएल के दौरान गाली दी है? मैं महान राहुल द्रविड़ से पूछना चाहता हूं,वह जिन्हें मैं इज्जत औऱ प्यार देता हूं, मैंने कब उनसे लड़ाई की। मैं कब अपटन को गाली दी,जैसा उन्होंने अपनी किताब में लिखा है ?