40 साल के श्रीसंत ने दिखाया जलवा, बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर बचाई टीम की लाज, देखें VIDEO
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को सुपर ओवर में हार का स्वाद चखा दिया।
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को सुपर ओवर में हार का स्वाद चखा दिया। यह मैच सुपर ओवर तक हरिकेंस के गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहुंचा था। केप टाउन सैम्प आर्मी को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 8 रन चाहिए थे लेकिन श्रीसंत ने केवल 7 रन दिए और मैच टाई हो गया और अंत में मैच का फैसला सुपर ओवर के तहत हुआ। आपको बता दे कि दोनों ही टीमों ने 10-10 ओवर में 115 का स्कोर बनाया था।
सैम्प आर्मी की तरफ से 10वां ओवर करने आये श्रीसंत ने करीम जनत (16) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की दूसरी गेंद पर सीन विलियम्स ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने चौका मार दिया। चौथी पर लेग बाई का सिंगल आया। 5वीं गेंद पर ब्रीट्ज़के ने शॉर्ट फाइन लेग पर खेलते हुए सिंगल लिया। छठी गेंद पर विलियम्स ने सिंगल लेने की कोशिश कि लेकिन श्रीसंत ने उन्हें शानदार तरीके से रन आउट कर दिया। ये श्रीसंत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच है।
Trending
First over in the tournament
— T10 League (@T10League) July 25, 2023
8 runs to defend @sreesanth36 rolls the clock back to take the game to the Super over #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #CTSAvHH pic.twitter.com/wFk7XxCJho
हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 115 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डोनावन फरेरा के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ल्यूक जोंगवे 5 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केप टाउन सैम्प आर्मी की तरफ से सबसे सबसे ज्यादा 3 विकेट शेल्डन कॉटरेल ने अपने खाते में जोड़े। उनके अलावा 2 विकेट रिचर्ड नगारवा और एक विकेट पीटर हट्ज़ोग्लू को मिला।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केप टाउन सैम्प आर्मी भी 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्याद 56(26) रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके अलावा करीम जनत ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 16 रन का योगदान दिया। हरारे हरिकेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2 बल्लेबाजों का शिकार समित पटेल ने किया। उनके अलावा मोहम्मद नबी और श्रीसंत एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे।