'मैं भी जैक कैलिस और शेन वॉटसन जैसा बन सकता हूं', विजय शंकर का फूटा दर्द
ऑलराउंडर विजय शंकर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विजय शंकर टीम इंडिया में दोबारा एंट्री पाने के लिए काफी बेताब हैं।
ऑलराउंडर विजय शंकर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विजय शंकर टीम इंडिया में दोबारा एंट्री पाने के लिए काफी बेताब हैं। इस बीच विजय शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुड़े अहम सवालों का जवाब दिया है। वहीं विजय शंकर ने खुदको जैक कैलिस और शेन वॉटसन से कंपेयर किया है।
इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में विजय शंकर ने कहा, 'मैं एक ऑलराउंडर हूं, लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हूं। इसलिए सिर्फ क्योंकि मैं एक ऑलराउंडर हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए कि मुझे केवल नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैं जैक कैलिस या शेन वॉटसन जैसा बन सकता हूं। वे पारी की शुरुआत करते हैं या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी भी करते हैं।'
Trending
विजय शंकर ने आगे कहा, 'यह कोई मजबूरी नहीं है कि किसी ऑलराउंडर को नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करनी पड़े। अगर मैं शीर्ष पर रन बना सकता हूं और विकेट ले सकता हूं, तो यह टीम के लिए भी अच्छा है, है ना?' मालूम हो कि दो साल से भी कम समय पहले, विजय शंकर का इतना समर्थन किया गया था कि उन्हें इंग्लैंड में आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 16, 2021
.
.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #jacqueskallis #ShaneWatson #VijayShankar pic.twitter.com/Kcq4H6Q9fO
तब से अब तक में काफी बदलाव आया और चयनकर्ता अब उनसे पल्ला झाड़ चुके हैं। बता दें कि विजय शंकर ने 27 जून, 2019 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद से विजय शंकर टीम इंडिया से दरिकिनार चल रहे हैं।