आईपीएल (IPL UAE) सीजन 13 के शुरूआत के दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स औऱ चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लगातार दो जीत हासिल की। टीम रविवार (4 अक्टूबर) को अपने पांचवें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगी।
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने बड़ी परेशानी है टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar) की फिटनेस। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने कोटे के आखिरी ओवर के दौरान भुवनेश्वर चोटिल हो गए थे। पहली ही गेंद के बाद उन्हें मैदान से बाहर से जाना पड़ा था और ओवर की 5 गेंद खलील अहमद ने डाली थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम ने भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। अगर वह इस मैच में नहीं खेलते तो उनकी जगह संदीप शर्मा या सिध्दार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।