srh bowler rashid khan shares a funny video users react on it in hindi (Rashid Khan)
राशिद खान फिल्म कबीर सिंह के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन और रिकार्ड की हुई धुन पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद खान को कबीर सिंह के अंदाज में देखकर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आपकी बात बिगड़ गई राशिद खान? किसने तोड़ा आपका दिल उसे क्लीन बोल्ड कर दो।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'राशिद भाई कबीर सिंह की तरह आप भी टूटे-टूटे हो गए हो क्यों?' वहीं हैदराबाद के ही साथी खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'निश्चित रूप से यह गाना आप ही गा रहे हैं।' बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी शानदार खेल खेला है। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में गेंदबाज राशिद खान का अहम योगदान रहा है।
