SRH David Warner praised bowlers for win against Mumbai Indians ()
हैदराबाद, 9 मई (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात को खेले गए मैच में गेंदबाजों की बदौलत टीम को जीत मिली। वॉर्नर ने कहा कि गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई को 138 पर रोका।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और इस कारण वह हैदराबाद के समक्ष केवल 139 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी, जिसे शिखर धवन की शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप