Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार, 05 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप हेनरिक क्लासेन को कप्तान बना सकते हैं। ये विकेटकीपर बैटर अब तक टूर्नामेंट में 3 मैचों में 83 की औसत और 219 के स्ट्राइक रेट से 167 रन ठोक चुका है। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। क्लासेन के नाम 182 टी20 मैचों में 4147 रन दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिचेल को चुन सकते हो। मिचेल आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं।
SRH vs CSK: मैच से जुड़ी जानकारी