SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेब्रोन स्टेडियम में आंद्रे रसेल SRH के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। आंद्रे रसेल ने चौतरफा मैदान में शॉट लगाए और लगभग हर गेंदबाज की धुनाई की। आंद्रे रसेल के कहर का सामना सबसे ज्यादा जगदीश सुचिथ को करना पड़ा। केन विलियमसन ने शेर की तरह दहाड़ रहे आंद्रे रसेल के सामने जगदीश को 20वां ओवर दे दिया।
जगदीश की हालत आंद्रे रसेल के सामने वैसी ही थी जैसे शेर के सामने बकरी की होती है। जगदीश सुचिथ के लिए बेहतर ये रहा कि उनके द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की पहली दो गेंद रसेल ने नहीं खेली। इसके बाद जो हुआ उसने सनराइजर्स हैदराबाद को तोड़कर रख दिया। आंद्रे रसेल बिना हेल्मेट पहने जगदीश सुचिथ के ऊपर टूट से पड़े।
आंद्रे रसेल ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा वहीं अंतिम गेंद भी उनके पाले में आई और उन्होंने 4 रन बटोर लिए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदो पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। आंद्रे रसेल की पारी के दम पर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।
What a finish by Andre Russell - unbeaten 49 in just 25 balls with 4 fours and 4 sixes. A strong finish for KKR.#KKRvSRH #IPL2022#Russell pic.twitter.com/nIQw9Se3Ds
— Saddam Hussain (@ImsaddamH63) April 15, 2022