SRH vs KKR IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑफ-साइड की दिशा में ऐसा शॉट खेला जिसे शायद ही कभी क्रिकेट फैन ने देखा हो। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मार्को जैनसन (Marco Jansen) की शॉर्ट-बॉल का सामना करते हुए श्रेयस अय्यर ने पूर्व-निर्धारित रैंप शॉट की सोची थी। लेकिन जैनसन की डिलीवरी अय्यर के शरीर के करीब आई जिसने बल्लेबाज को बुरी तरह से चौंका दिया।
श्रेयस अय्यर को समझ नहीं आया कि वो करें तो क्या करें। श्रेयस अय्यर के पास ना के बराबर वक्त था ऐसे में कीपर के ऊपर से ना चाहते हुए भी उन्होंने नो-लुक शॉट खेल दिया। ये शॉट काफी ज्यादा मजाकिया दिख रहा था। लेकिन, फिर भी श्रेयस अय्यर को इस शॉट से पूरे 4 रन मिल गए।
यह घटना केकेआर की पहली पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर घटी थी। मार्को जैनसन ने ओवर-द-विकेट कोण से गेंदबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर को छकाने की कोशिश की। इस गेंद ने अय्यर को लेग-साइड की दिशा में खोलकर रख दिया। जैनसन की गेंद अच्छी तरह से निर्देशित थी और उसने श्रेयस अय्यर को मूल रूप से इच्छित स्ट्रोक को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से सांस लेने तक की जगह नहीं दी थी।
— Peep (@Peep_at_me) April 15, 2022