SRH vs LSG: दीपक हुड्डा इनोवेटिव स्ट्रोक्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस अप्रोच से उन्हें काफी फायदा भी हुआ है। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच के दौरान उनकी ये अप्रोच लगभग धरी की धरी रह गई। भुवनेश्वर कुमार ने बाउंड्री लाइन पर शानदार प्रयास किया और 2 सेकंड के लिए एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। हालांकि, उनका ये प्रयास व्यर्थ गया और हुड्डा को राहत मिली। भुवनेश्वर कुमार के इस प्रयास ने हुड्डा की सांसे अटका दी थीं।
उमरान मलिक द्वारा फेंके गए 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने थर्ड मैन की दिशा में अपर कट खेलने की कोशिश की। गेंद बाउंड्री की तरफ गई लेकिन, वहां खड़े थे भुवनेश्वर कुमार। भुवनेश्वर कुमार हवा में उड़े और गेंद को पकड़ने की पूरी कोशिश की। लेकिन,वो कैच पकड़ने में कामयाब ना हो सके और गेंद बाउंड्री पार चली गई।
यह लखनऊ जायंट्स के लिए एक उपयोगी ओवर साबित हुआ क्योंकि उन्होंने इस ओवर में 20 रन जोड़े। उमरान मलिक लगातार 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन हुड्डा उमरान मलिक की गति से विचलित नहीं हुए। इसके अलावा मलिक के ओवर में हुड्डा ने छक्का लगाने से पहले तीन चौके भी जमा दिए थे।
— Peep (@Peep00470121) April 4, 2022