रवि शास्त्री ने कहा, जल्द ही टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं राहुल त्रिपाठी (Image Source: Google)
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की 76 रनों की पारी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस को 193/6 का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए तीन रन से जीत हासिल की। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दावा किया कि महाराष्ट्र का बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है।
त्रिपाठी की 76 रनों की शानदार पारी सिर्फ 44 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 172.73 की स्वस्थ स्ट्राइक रेट से आई थी।
उन्होंने कहा, "त्रिपाठी भारतीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है। वह नंबर 3 या 4 पर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। अगर वह सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इसे बहुत करीब से देखेंगे और उनका हक उन्हें जल्द ही देंगे।"