Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड, IPL इतिहास में 7 साल बाद किया ये अनोखा कारनामा

सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने इस सीजन में 20

Advertisement
 SRH's Rashid picked wickets, conceded less than run-a-ball
SRH's Rashid picked wickets, conceded less than run-a-ball (Image Credit: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 09, 2020 • 09:46 PM

सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं और वह उन खास गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इसके लिए लगभग एक रन ही खर्च किए हैं।

IANS News
By IANS News
November 09, 2020 • 09:46 PM

इस सीजन में राशिद का इकोनॉमी रेट 5.37 रहा है और इस मामले में अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

Trending

राशिद 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई स्पिनर सुनीन नारायण ने 2013 सीजन में 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट हासिल किए थे जबकि इसी सीजन में डेल स्टेन ने 5.66 के औसत से 19 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

साल 2011 में राहुल शर्मा ने भी 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए थे और इसी साल लसिथ मलिंगा ने 5.95 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाए थे।

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले जो कि अभी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं, ने 2009 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 5.86 के इकोनॉमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे।

Advertisement

Advertisement