SRH's Rashid picked wickets, conceded less than run-a-ball (Image Credit: IANS)
सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं और वह उन खास गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इसके लिए लगभग एक रन ही खर्च किए हैं।
इस सीजन में राशिद का इकोनॉमी रेट 5.37 रहा है और इस मामले में अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
राशिद 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।