1st Test: दिमुथ करुणारत्ने के पचास से दूसरी पारी में संभली श्रीलंका, बांग्लादेश पर बनाई 211 रन की बढ (Image Source: Google)
Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही श्रीलंका की कुल बढ़त 211 रन हो गई है।
दूसरे दिन कप्तान धनंजय डी सिल्वा (23) औऱ विश्वा फर्नांडो (0) नाबाद पवेलियन लौटे। दूसरी पारी में 19 रन के कुल स्कोर पर निसान मदुश्का (10) के रूप में श्रीलंका को पहला झटका लगा। इसके अलावा कुसल मेंडिस (3) और दिनेश चांदीमल (0) भी सस्ते में आउट हुए।
दिमुथ करुणारत्ने ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 24 गेंदों में 22 रन बनाए।