2nd Test: अबरार और नसीम शाह के आगे श्रीलंका पहली पारी में 166 रनों पर ढेर, 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट मे (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और बल्लेबाजी क्रम के टॉप 4 बल्लेबाज 36 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद दिनेश चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 85 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे धनंजय डी सिल्वा ने 68 गेंदों में 9 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं चांदीमल ने 60 गेंदों में 34 रन, रमेश मेंडिस ने 44 गेंदों में 27 रन बनाए।
श्रीलंका की टीम के 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट से नहीं पहुंच पाए।