Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd Test: अबरार और नसीम शाह के आगे श्रीलंका पहली पारी में 166 रनों पर ढेर,7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में हुए आउट

पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 24, 2023 • 15:25 PM
2nd Test: अबरार और नसीम शाह के आगे श्रीलंका पहली पारी में 166 रनों पर ढेर, 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट मे
2nd Test: अबरार और नसीम शाह के आगे श्रीलंका पहली पारी में 166 रनों पर ढेर, 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट मे (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और बल्लेबाजी क्रम के टॉप 4 बल्लेबाज 36 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


जिसके बाद दिनेश चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 85 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे धनंजय डी सिल्वा ने 68 गेंदों में 9 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं चांदीमल ने 60 गेंदों में 34 रन, रमेश मेंडिस ने 44 गेंदों में 27 रन बनाए।
श्रीलंका की टीम के 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट से नहीं पहुंच पाए।

पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 विकेट और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए, वहीं शाहीन अफरीदी के खाते में 1 विकेट आया।

श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने डेब्यू किया है। उन्हें विश्वा फर्नांडो की जगह टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कसुन रजिथा की जगह असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टीमें 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आघा सलमान, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुश्का, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका


Cricket Scorecard

Advertisement