Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में भी श्रीलंका की हालत हुई खराब, 293 पर गवांए 7 विकेट

कोलंबो, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई टीम प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभी तक कमजोर साबित हुई है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने

Advertisement
 Sri Lanka 293/7 at stumps on Day 2
Sri Lanka 293/7 at stumps on Day 2 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2017 • 08:12 PM

कोलंबो, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई टीम प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभी तक कमजोर साबित हुई है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 293 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए हैं। वह अभी भी मेहमान टीम से 63 रन पीछे है। स्टम्प्स तक असेला गुणारत्ने 24 और रंगना हेराथ पांच रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2017 • 08:12 PM

जिम्बाब्वे द्वारा पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत तो अच्छी रही। उसने 84 रनों के कुल स्कोर तक कोई भी विकेट नहीं खोया था। दिमुथ करुणारत्ने (25) और उपुल थरंगा (71) द्वारा दी गई मजबूत शुरुआत के बाद लग रहा था कि मेजबान टीम दिन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए करेगी। 

Trending

लेकिन 116 रनों तक आते-आते उसने अपने तीन विकेट खो दिए। करुणारत्ने, थरंगा के अलावा कुशल मेंडिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। कप्तानी के पहले टेस्ट मैच में दिनेश चंडीमल ने 55 रनों की पारी खेली और 41 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। 

चंडीमल 212 के कुल स्कोर पर आउट हुए तो 238 के कुल स्कोर पर मैथ्यूज पवेलियन लौटे। इस बीच निरोशन डिकवेला (6) भी पवेलियन लौट गए थे। टीम एक बार फिर बैकफुट पर जा चुकी थी। दिलरुवान परेरा (33) के रूप में श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा। 

इसके बाद गुणारत्ने और हेराथ ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर आठ विकेट पर 344 रनों से आगे खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम दूसरे दिन अपने स्कोर में सिर्फ 12 रनों का ही इजाफा कर पाई। उसके लिए क्रेग एर्विन ने सर्वाधिक 160 रन बनाए उन्हीं के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा।

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Advertisement

TAGS
Advertisement