Advertisement

केप टाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 317 रनों की मजबूत बढ़त

केप टाउन, 3 जनवरी | डीन एल्गर (129) और क्विंटन डी कॉक (101) की शातकीय पारियों के बाद कागिसो रबादा और वेर्नोन फिलेंडर की कहर बरपाती गेंदों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे

Advertisement
केप टाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 317 रनों की मजबूत बढ़त
केप टाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 317 रनों की मजबूत बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2017 • 10:49 PM

केप टाउन, 3 जनवरी | डीन एल्गर (129) और क्विंटन डी कॉक (101) की शातकीय पारियों के बाद कागिसो रबादा और वेर्नोन फिलेंडर की कहर बरपाती गेंदों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन मेजबान टीम ने श्रीलंका की पहली पारी में महज 110 रनों पर ढेर कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर 317 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे। बिग बैश लीग में इस बल्लेबाज ने 1 गेंद पर बनाए 13 रन: VIDEO

पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 297 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 95 रनों का इजाफा किया। कल के नाबाद बल्लेबाज काइल एबॉट (16) दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। वह 303 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

डी कॉक ने अपना शतक पूरा किया और उसके तुरंत बाद लाहिरू कुमारा का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। डी कॉक ने 124 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके लगाए। फिलेंडर (20) और केशव महाराज (नाबाद 32) ने अंत में टीम के खाते में अहम रन जोड़ उसे मजबूत स्कोर प्रदान किया। बीसीसीआई अध्यक्ष बननें को लेकर गांगुली ने दिया हैरान करने वाला बयान
 
श्रीलंका की तरफ से कुमारा ने सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। सुरंगा लकमाल और रंगना हेराथ को दो-दो विकेट मिले।

दक्षिण अफ्रीका के बड़े स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका रबादा और फिलेंडर की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (24) और कौशल सिल्वा (11) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेला जाएगा वनडे का सबसे बड़ा मुहामुकाबला

रबादा ने कौशल सिल्वा को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और विकेट लेने का वो सिलसिला शुरू किया जो श्रीलंका को 110 रनों पर समेटने के बाद ही रुका। रबादा और फिलेंडर ने चार-चार विकेट अपने नाम किए। केशव को दो सफलताएं मिलीं। OMG: क्रिकेट फैन्स को हैरान करते हुए इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला

श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन उपुल थरंगा ने बनाए। उन्होंने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया और टीम को 100 के पार पहुंचाया। श्रीलंका के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। तीन मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से बढ़त ले चुका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2017 • 10:49 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement