बांग्लादेश के खिलाफ जुलाई में होने वाली वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम से तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को बाहर कर दिया गया है, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को उनकी हालिया फॉर्म के दम पर मौका मिला है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर चरिथ असलंका संभालेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 2, 5 और 8 जुलाई को होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से जो बड़ा नाम बाहर हुआ है, वो है तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना। पथिराना का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी साधारण रहा है उन्होंने 12 मैचों में अब तक सिर्फ 17 विकेट लिए हैं और इकॉनमी रेट 7.27 का रहा है।
टॉप ऑर्डर में टीम ने पथुम निसानका, अविशका फर्नांडो और कुशल मेंडिस जैसे भरोसेमंद नामों को बरकरार रखा है। दिलचस्प बात यह है कि कुशल मेंडिस को कोलंबो टेस्ट में कंधे में चोट लगी थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे। युवा बल्लेबाज़ निशान मदुशका, जिन्होंने हाल ही में चार मैचों में तीन फिफ्टी लगाई थीं, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा और कमिंदु मेंडिस को मौका मिला है।
The Sri Lanka Cricket Selection Committee has selected the following 16-member Sri Lanka squad to play in the upcoming ODI series vs. Bangladesh The ODI series will be played on the 2nd, 5 pic.twitter.com/EcnENSO2Ob
mdash; Sri Lanka Cricket (OfficialSLC) June 27, 2025