कार्डिफ, 5 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेल गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इसी कारण मैच 41 ओवर प्रत्येक पारी किया गया और अफगानिस्तान को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई।
श्रीलंका की इस जीत में नुवान प्रदीप का स्पैल अहम रहा जिसने अफगानिस्तान के मध्य और निचले क्रम को जल्दी पवेलियन लौटा दिया। प्रदीप ने चार विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना, थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर खोया। मलिंगा ने मोहम्मद शाहजाद (7) को पवेलियन की राह दिखाई। आठ रन बाद रहमत शाह (2) उदाना का शिकार हो गए। प्रदीप ने 44 के कुल स्कोर पर हजरतउल्लाह जाजई (30) का विकेट ले अफगानिस्तान को तीसरा झटका देकर परेशान कर दिया।