Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया

कार्डिफ, 5 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेल गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5...

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2019 • 12:19 AM

कार्डिफ, 5 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेल गए बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इसी कारण मैच 41 ओवर प्रत्येक पारी किया गया और अफगानिस्तान को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2019 • 12:19 AM

श्रीलंका की इस जीत में नुवान प्रदीप का स्पैल अहम रहा जिसने अफगानिस्तान के मध्य और निचले क्रम को जल्दी पवेलियन लौटा दिया। प्रदीप ने चार विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना, थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

Trending

अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर खोया। मलिंगा ने मोहम्मद शाहजाद (7) को पवेलियन की राह दिखाई। आठ रन बाद रहमत शाह (2) उदाना का शिकार हो गए। प्रदीप ने 44 के कुल स्कोर पर हजरतउल्लाह जाजई (30) का विकेट ले अफगानिस्तान को तीसरा झटका देकर परेशान कर दिया। 

प्रदीप ने ही हसमातुल्लाह शाहिदी (4) का विकेट अफगानिस्तान का स्कोर चार रनों पर 57 रन कर दिया। इसी स्कोर पर थिसारा परेरा (11) ने मोहम्मद नबी को पवेलियन की राह दिखा अफगानिस्तान का पांचवां विकेट टपका दिया।

Advertisement

Read More

Advertisement