Advertisement

BAN vs SL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 328 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

Bangladesh vs Sri Lanka:  श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 328 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैच की सीरीज में

Advertisement
BAN vs SL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 328 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
BAN vs SL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 328 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2024 • 06:09 PM

Bangladesh vs Sri Lanka:  श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 328 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 511 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में 182 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दोनों पारियों में शतक और मैच में 4 कैच पकड़ने के लिए कप्तान धनंजय डी सिल्वा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2024 • 06:09 PM

बांग्लादेश टीम चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 47 रन से आगे खेलने उतरी थी। मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में मोमिनुल हक के अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। वह 148 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 33 रन की पारी खेली। सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Trending

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। कसुन रजिथा ने 5 विकेट, विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट और लाहिरू कुमारा ने 2 विकेट लिए।

श्रीलंका टीम ने दूसरी पारी में कामिंदु मेंडिस (164) और धनंजय डी सिल्वा (108) के शानदार शतकों के दम पर 418 रन बनाए थे और पहली पारी में मिली 92 रनों की बढ़त के चलते बांग्लादेश को 511 रन का लक्ष्य दिया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में धनंजय और कामिन्दु के शतकों के दम पर 280 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश 188 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 मार्च से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement