श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया
वर्ल्ड कप ग्रुप ए के मैच में आज श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया। तिलकरत्ने दिलशान (161) और कुमार संगकारा (105) के नाबाद शतकों की बदौलत
नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप ग्रुप ए के मैच में आज श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया। तिलकरत्ने दिलशान (161) और कुमार संगकारा (105) के नाबाद शतकों की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 333 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 240 रनों पर आल आउट हो गयी। दिलशान को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। दिलशान ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ दिखाये और दो विकेट भी लिया।
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्री लंका ने निर्धारित 50 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। तिलकरत्ने दिलशान (161) और कुमार संगकारा (105) रन बनाकर नॉट आउट रहे। दिलशान और संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से वनडे में दूसरे विकेट के लिए हुई ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले यही जोड़ी 3 बार रिकॉर्ड पार्टनरशिप का कारनामा कर चुकी है। श्रीलंका को पहला झटका थिरिमाने के रूप में लगा। उन्हें 52 रनों के निजी स्कोर पर रूबेल हुसैन की बॉल पर अहमद ने लपका।
Trending
333 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट खो दिया था। पारी की दूसरी बॉल पर मलिंगा ने तमीम इकबाल के स्टम्प्स बिखेर दिए। इसके बाद शाकिब अल हसन (46), मुशफिकर रहीम (36), शब्बीर रहमान (53) और महमुदुल्लाह (28) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने 3, लकमल और दिलशान ने 2-2, मैथ्यूज व परेरा ने एक-एक विकेट लिया।