Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
24 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पांचवें और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 219 रनों से हरा दिया। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
367 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 26.1 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। लेकिन बारिश के खलल के कारण इंग्लैंड की पारी पूरी नहीं हो सकी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 67 औऱ मोइन अली ने 37 रन बनाए। टीम के 7 खिलाड़ी को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
श्रीलंका के लिए अकिला धनंजया ने चार, दुष्मंथा चमीरा ने तीन, वहीं कशु रजिथा और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट हासिल किया।