T20 World Cup: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 12वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका पहले ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 12वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका पहले ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है औऱ वह ग्रुप 1 का हिस्सा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 10 ओवरों में सिर्फ 44 रनों पर ऑलआउट हो गई। कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 11 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम का कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
Trending
What A Comprehensive win For Sri Lanka!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 22, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #Srilanka #Netherlands pic.twitter.com/FIQif5XUCi
श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सात रन देकर तीन विकेट, वहीं वानिंदु हसरंगा ने नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा महीश थीक्षाना ने दो और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
इसके जवाब में श्रीलंका ने 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट चटकाया।