कोलंबो/नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर माहेला जयवर्धने की विदाई श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी। श्रीलंका के सामने 21 ओवरों में 99 रन का लक्ष्य था लेकिन काले बादलों के स्टेडियम के ऊपर मंडराने से बल्लेबाज और दर्शक काफी तनाव में थे। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ऐसे समय में 13 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली और फिर टीम की तरफ से विजयी रन भी बनाया। इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गयी।
बादल छा जाने से बारिश और रोशनी कम होने की आशंका के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव था। कप्तान मैथ्यूज खुद चौथे नंबर पर उतरे. संगकारा (21) के मोहम्मद ताल्हा की गेंद पर आउट होने के बाद मैथ्यूज और नये बल्लेबाज कितरूवान वितांगे (नाबाद 11) ने जुनैद के एक ओवर में छक्के जड़े। श्रीलंका को जब सात रन की दरकार की थी तब मैथ्यूज ने ताल्हा की पहली गेंद डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिये भेजी और अगली गेंद पर तेजी से विजयी रन चुराया।
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 48 रन देकर छह विकेट लिये और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 451 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने कुमार संगकारा के 221 रन की मदद से नौ विकेट पर 533 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।