Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका ने पूरा किया जीत का चौका, स्कॉटलैंड को 82 रनों हराकर सुपर 6 में मारी एंट्री

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार (27 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 82 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के साथ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 27, 2023 • 19:01 PM
World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पूरा किया जीत का चौका, स्कॉटलैंड को 82 रनों से रौ
World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पूरा किया जीत का चौका, स्कॉटलैंड को 82 रनों से रौ (Image Source: Twitter)
Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार (27 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 82 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर 6 राउंड में एंट्री मारी है। श्रीलंका के 245 रन के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 29 ओवर में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका और  चरिथ असलंका के शानदार अर्धशतक बनाए। निसंका ने 85 गेंदों में दस चौकों की मदद से 75 रन और असलंका ने 65 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका।

Trending


स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने 4 विकेट, मार्क वॉट ने 3 विकेट, क्रिस सोल ने 2 विकेट और अलास्डेयर इवांस ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को 14 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते हुए। क्रीस ग्रीव्स ने टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Live Scorecard

श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 3 विकेट, वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट, कसुन रजिथा,लाहिरू कुमार और कप्तान दसुन शनाका ने 1-1 विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement