Advertisement

SL vs WI: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराया, करूणारत्ने-मेंडिस बने जीत के हीरो

श्रीलंका ने गुरुवार को यहां गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हरा दिया। मैच के हीरो रहे रमेश मेंडिस में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। 52/6 से आगे पांचवे दिन की

Advertisement
 Sri Lanka beat West Indies by 187 runs in first test
Sri Lanka beat West Indies by 187 runs in first test (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Nov 25, 2021 • 06:18 PM

श्रीलंका ने गुरुवार को यहां गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हरा दिया। मैच के हीरो रहे रमेश मेंडिस में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। 52/6 से आगे पांचवे दिन की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा और नक्रमाह बोनर ने 100 रनों की साझेदारी कर, श्रीलंका को चुनौती दी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

IANS News
By IANS News
November 25, 2021 • 06:18 PM

हालांकि, लंच ब्रेक ही लसिथ एम्बुलडेनिया ने डा सिल्वा (54) को आउट कर दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज 118/7 पर पहुंच गया, लेकिन अब भी जीत के लिए 230 की जरूरत थी।

Trending

इसके बाद आए बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक न सकें। दोनों जल्द ही आउट हो गए।

वेस्टइंडीज की तरफ से बोनर 220 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में श्रीलंका ने 187 रन से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

संक्षिप्त स्कोर :श्रीलंका 386 (करुणारत्ने 147, चेज 5-83) और 191/4 पारी घोषित कर दी (करुणारत्ने 83, मैथ्यूज 69 नाबाद) ने वेस्टइंडीज को 230 (जयविक्रमा 4-40) और 160 (बोनर 68 नाबाद, रमेश मेंडिस 5-67)।
 

Advertisement

Advertisement