Advertisement

SLvWI: श्रीलंका ने शानदार मैच में वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया,निकोलस पूरन का शतक गया बेकार

1 जुलाई (CRICKETNMORE)| निकोलस पूरन (118) के शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 02, 2019 • 00:04 AM
Sri Lanka vs West Indies
Sri Lanka vs West Indies (Twitter)
Advertisement

1 जुलाई (CRICKETNMORE)| निकोलस पूरन (118) के शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 50 ओवर में नौ विकेट पर 315 रनों पर रोक दिया। 

वर्ष 1996 की चैंपियन श्रीलंका की इस वर्ल्ड कप में आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं, दो बार की वर्ल्ड विजेता वेस्टइंडीज को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

Trending


श्रीलंका से मिले 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली और उसने145 के स्कोर तक अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। 

इन पांच बल्लेबाजों में क्रिस गेल (35), सुनील एम्ब्रिस (5), शाई होप (5), शिमरोन हेटमेयर (29) और कप्तान जेसन होल्डर (26) के विकेट शामिल हैं। 

निकोलस पूरन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 61, कार्लोस ब्रैथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 और फेबिएन एलेन (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा। 

विंडीज की टीम को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 31 रन बनाने थे कि तभी दिसंबर 2017 के बाद से पहली बार गेंदबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज ने पूरन को विकेटकीपर कुशल परेरा के हाथों कैच कराकर मैच को श्रीलंका की ओर मोड़ दिया। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement