ZIM vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत (Image Source: AFP)
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd ODI Highlights: पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और कप्तान चरिथ असालंका (Charith Asalanka) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार (31 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन और सिकंदर रजा ने 55 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्लाइव मडांडे ने 46 रन का योगदान दिया ।
श्रीलंका के लिए दुश्मंथा चमीरा ने 3 विकेट, असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट, दिलशान मदुशंका और जनिथ लियान्गे ने 1- 1 विकेट हासिल किया।