SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत,लेकिन श्रीलंका ने T20I में बना दिया खराब रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Sri Lanka vs Zimbabwe T20I: श्रीलंका क्रिकेट टीम को गुरुवार (20 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों 67 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें ब्रायन बेनेट ने 49 रन औऱ कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान दसुन शनाका 34 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।