Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे T20I में टीम इंडिया से हारकर श्रीलंका ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई तोड़ना नहीं चाहेगा !

8 जनवरी,नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 08, 2020 • 08:50 AM
India vs Sri Lanka T20I
India vs Sri Lanka T20I (BCCI)
Advertisement

8 जनवरी,नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गुवाहटी में खेला गया सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मेजबान टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 

Trending


इस हार के साथ ही श्रीलंका के नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। यह श्रीलंका की 62वीं हार है। 

इस मामले में उसने दो बार की वर्ल्ड टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा। जिसने अब तक 61 टी-20 इंटरेशनल मैच हारे हैं। 60 हार के साथ बांग्लादेश इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा औऱ आखिरी टी-20 मैच शुक्रवार (10 जनवरी) को पुणे में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement