भारत से हारकर श्रीलंका ने बनाया सबसे अनचाहा World Record, जिम्बाब्वे को भी छोड़ दिया बहुत पीछे (Image Source: Twitter)
Most Losses In T20I: भारतीय टीम के खिलाफ मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में सुपर ओवर में मिली हार के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने (सुपर ओवर समेत) वाली टीम बन गई है।
श्रीलंका की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 105वीं बार है। इस लिस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ा,जो इस फॉर्मेट में 104 मैच हारी है। बता दें कि इस सीरीज में श्रीलंका टीमों को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। 2017 के बाद यह तीसरा मौका है जब श्रीलंका को भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है
टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज़्यादा हार (सुपर ओवर सहित)