Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत से हारकर श्रीलंका ने बनाया सबसे अनचाहा World Record, जिम्बाब्वे को भी छोड़ दिया बहुत पीछे

Most Losses In T20I: भारतीय  टीम के खिलाफ मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में  खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में  सुपर ओवर में मिली हार के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट  टीम ने अनचाहा  रिकॉर्ड बना...

Advertisement
भारत से हारकर श्रीलंका ने बनाया सबसे अनचाहा  World Record, जिम्बाब्वे को भी छोड़ दिया बहुत पीछे
भारत से हारकर श्रीलंका ने बनाया सबसे अनचाहा World Record, जिम्बाब्वे को भी छोड़ दिया बहुत पीछे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2024 • 01:05 PM

Most Losses In T20I: भारतीय  टीम के खिलाफ मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में  खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में  सुपर ओवर में मिली हार के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट  टीम ने अनचाहा  रिकॉर्ड बना  दिया। श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने (सुपर ओवर समेत) वाली टीम बन गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2024 • 01:05 PM

श्रीलंका की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 105वीं बार है। इस लिस्ट  में श्रीलंका ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम  को पीछे छोड़ा,जो इस फॉर्मेट  में 104 मैच हारी है। बता दें कि इस सीरीज में श्रीलंका टीमों को 3-0 से क्लीन स्वीप का  सामना करना पड़ा। 2017 के बाद यह तीसरा मौका है जब श्रीलंका  को भारतीय  टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा  है 

Trending

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज़्यादा हार (सुपर ओवर सहित)

105 - श्रीलंका*

104 - बांग्लादेश

101 - वेस्टइंडीज़

99 - ज़िम्बाब्वे

99 - न्यूज़ीलैंड

गौरतलब है  कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। पहले बल्लेबाी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39), रियान पराग (26) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (25) की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसके जवाब में श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही औऱ पहले 3 बल्लेबाड पथुम निसांका (26), कुसल मेंडिस (43) औऱ कुसल परेरा (46) ने शानदार पारी खेली। लेकिन कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते श्रीलंका 8 विकेट गवाकर 137 रन तक ही पहुंच पाई। बता दें कि इस मुकाबले में एक समय श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट  के नुकसान पर 110 रन था। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई।  

Advertisement

Advertisement