पांचवे वनडे से पहले श्रीलंका की टीम को लगा भयंकर झटका
कोलंबो, 2 सितम्बर (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी एवं पांचवां मैच और दो टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे। झटका: वेस्टइंडीज क्रिकेट ढ़लान पर, एक और दिग्गज ने छोड़ा
कोलंबो, 2 सितम्बर (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी एवं पांचवां मैच और दो टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे। झटका: वेस्टइंडीज क्रिकेट ढ़लान पर, एक और दिग्गज ने छोड़ा दामन।
इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की गई।
Trending
एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में बुधवार को मैथ्यूज को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। वह बीच में ही मैदान छोड़ कर चले गए थे। हालांकि वह इसके बाद बल्लेबाजी करने लौटे लेकिन चोट के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा है, "एंजेलो की पिंडली की चोट के एमआरआई और स्वस्थ्य लक्षण दोनों में निरंतरता देखी गई है। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी श्रंखला के बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे।" जहीर खान ने रचा इतिहास, भारत के तरफ से केवल 4 भारतीय ऐसा कर पाए थे ऐसा।
बयान में कहा गया है, "उनके स्वास्थय लाभ कार्यक्रम का मकसद उन्हें अगली श्रृंखला के लिए तैयार करना होगा।"
श्रीलंका पहले ही एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुका है। श्रृंखला का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।