Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत से टेस्ट जीतने के लिए श्रीलंकाई कप्तान किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं

नागपुर, 23 नवंबर| कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ड्रॉ से खुश श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 'कुछ चमत्कार कर' इस देश में अपना पहला

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 23, 2017 • 09:13 PM

नागपुर, 23 नवंबर| कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ड्रॉ से खुश श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 'कुछ चमत्कार कर' इस देश में अपना पहला टेस्ट मैच जीत सकते हैं। दोनों टीमें शुक्रवार से विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 23, 2017 • 09:13 PM

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

चंडीमल ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर आप भारतीय टीम को देखते हैं तो वह बेहद अच्छी टीम है। हमारे लिए यहां आकर मैच जीतना या सीरीज जीतना बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि हम यहां कुछ चमत्कार कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें अपनी बुनियादी चीजें को सही से लागू करना होगा और अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा। मध्य में हमें हमारी योजना का क्रियान्वान करना होगा। अगर हम ऐसा कर पाए तो हम भारत पर दबाव बना सकते हैं। हम एक टीम के तौर पर इसे देख रहे हैं।"

चंडीमल ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ वीसीए स्टेडियम की विकेट पर मददगार साबित होंगे। इस विकेट पर ईडन गार्डन्स की अपेक्षा कम घास है जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। हेराथ ने कोलकाता टेस्ट की दो पारियों को मिलाकर कुल आठ ओवर ही डाले थे।  चंडीमल ने कहा, "इस विकेट पर हेराथ काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। ईडन की घासयुक्त विकेट पर वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे।"

Trending

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "कोलकाता की तरह इस विकेट पर ज्यादा घास नहीं है। हमने ईडन गार्डन्स पर काफी घास देखी थी। इस पर कोलकाता की अपेक्षा कम घास है।" मेहमान टीम के कप्तान ने कहा, "यह अच्छी टेस्ट पिच लग रही है। एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए चुनौती है। हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, "पहले कुछ दिन बल्लेबाजों के लिए अच्छे होंगे। इसके बाद इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मेरे हिसाब से यह इस तरह की विकेट है।" श्रीलंका में भारत के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज के बारे में चंडीमल ने कहा, "हमने श्रीलंका में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज से काफी कुछ सीखा है।" उन्होंने कहा, "अहम बात यह है कि हम यहां जीतने आए हैं। हमारा नजरिया बदला है। हमारी फील्डिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। टीम में काफी ऊर्जा है।"

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement