श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) लंबे समय से अपने घर से दूर हैं। महेला जयवर्धने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे टी 20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम के साथ सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे लेकिन अब वह सुपर 12 चरण की शुरुआत से पहले स्वदेश वापस लौटेंगे।
महेला जयवर्धने ने खुद इस खबर की पुष्टि की है और इसके पीछे का कारण क्वारंटाइन और लंबे समय तक बायो-बबल में रहने को बताया है। महेला जयवर्धने ने हालांकि कहा है कि श्रीलंका लौटने के बावजूद वह वर्क फ्रॉम होग करते रहेंगे। महेला जयवर्धने ने कहा है कि तकनीक की मदद से घर से ही वह टीम की सहायता करना जारी रखेंगे।
UAE में श्रीलंकाई पत्रकार को दिए इंटरव्यू में जयवर्धने ने कहा, 'मेरे लिए अब मुश्किल हो रहा था। मैने गिनती है कि मुझे 135 दिन क्वारंटीन में हो गए थे। ये सिलसिला जून से जारी था। लेकिन, अब मैं और ऐसे नहीं रह सकता। मैं श्रीलंकाई टीम के लिए तकनीक के माध्यम से उपलब्ध रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वो मेरी बात समझेंगे। इतने दिनों से मैंने अपनी बेटी को नहीं देखा। अब मुझे घर जाना ही होगा।'