Sri Lanka crawl to 47/2 at Lunch on day 1 of second test ()
नागपुर, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले सत्र में धीमी और खराब शुरुआत की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 27 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाए हैं। उसने पहले सत्र में 1.40 की औसत से रन बनाए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और आसानी से रन नहीं बनाने दिए। हालांकि शुरुआत में श्रीलंका ने तकरीबन चार रनों की औसत से रन बनाए थे। उसका पहला विकेट 4.5 ओवर में 20 के कुल स्कोर पर सादिरा समाराविक्रमा (13) के रूप में गिरा था।