साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटना ना टेकने को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था कि अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस आग में घी डालने का काम किया है।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को इस मूवमेंट को समर्थन नहीं देने के लिए कहा है और अब श्रीलंका के खिलाड़ी भी टी-20 वर्ल्ड कप में घुटनों के बल बैठे हुए नज़र नहीं आएंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये निर्देश इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे से पहले जारी किया था और बोर्ड अब भी अपने फैसले पर कायम है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हम देख रहे हैं कि मैचों से पहले, टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन करने के लिए घुटने टेक रही हैं। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी पहले जारी किए गए निर्देश का पालन करें।