Sri Lanka Cricket has announced a 15 member squad for the upcoming ICC T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है। चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा की वापसी हुई है।
निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलका टीम टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं।
टीम में 21 साल के स्पिनर महीश थिकशना को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। थिकशाना ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया है। उनका गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस से मिलता है।