श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए की टीम की घोषणा, दूसरे अजंता मेंडिस को मिला मौका
श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है। चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा की वापसी हुई
श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है। चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा की वापसी हुई है।
निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलका टीम टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं।
Trending
टीम में 21 साल के स्पिनर महीश थिकशना को टीम में जगह मिली है, जिन्होंने सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। थिकशाना ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया है। उनका गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस से मिलता है।
थिकशाना के अलावा स्पिन विभाग में वानिंदु हसरंगा और प्रवीण जयविक्रमा हैं। जयविक्रमा ने एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें अन्य फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में चुना गया है।
लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
श्रीलंका पहले राउंडर में ग्रुप ए का हिस्सा हैं, उसका पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ आबू धाबी में होगा। आयरलैंड और नीदरलैंड की टीम भी ग्रुप ए का हिस्सा हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, महीश थिकशना।
रिजर्व: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads