India vs Sri Lanka (BCCI)
कोलंबो, 16 मई | श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह उन विकल्पों पर विचार करे जिनसे जुलाई में भारतीय टीम का श्रीलंकाई दौरा संभव हो सके जिस पर कोविड-19 के कारण काले बादल मंडरा रहे हैं।
श्रीलंका के अखबार द आइसलैंड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, "श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को एक मेल भेजा है जिसमें उसने जुलाई में द्विपक्षीय सीरीज को शुरू करने की संभावना पर विचार करने की अपील की है।"
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जुलाई के मध्य में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में खेल गतिविधयां रुकी हुई हैं और इसी कारण टोक्यो ओलिम्पक को स्थगित कर दिया गया है, ऐसे में भारत के श्रीलंका दौरे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।