Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका ने चली बड़ा चाल, इस दिग्गज को बनाया बल्लेबाजी कोच

5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर थिलन समरवीरा को श्रीलंकन टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। समरवीरा की नियुक्ति 2019 वर्ल्ड कप तक के लिए की गई है।  साल 2013 में क्रिकेट से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 05, 2017 • 12:17 PM
Sri Lanka Cricket rope in Thilan Samaraweera as batting coach
Sri Lanka Cricket rope in Thilan Samaraweera as batting coach ()
Advertisement

5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर थिलन समरवीरा को श्रीलंकन टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। समरवीरा की नियुक्ति 2019 वर्ल्ड कप तक के लिए की गई है। 
साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद समरवीरा ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उन्हें कोचिंग का काफी अनुभव है औऱ वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। 

40 वर्षीय समरवीरा का श्रीलंकन बल्लेबाज कोच के तौर पर पहला असाइनमेंट 16 नवंबर से शुरु होने वाला भारत दौरा है। जहां श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली है। 

Trending


समरवीरा सोमवार रात को कोलंबो पहुचेंगे और 8 नवंबर को श्रीलंकन टीम कोलकाता के लिए रवाना होगा। जहां 12 नवंबर को वह अपना पहला वॉर्मअप मैच खेलेगी। इसके बाद ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से खेला जाएगा।

समरवीरा ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 81 टेस्ट मैचों में 48.76 की औसत से 5462 रन और 53 वनडे में 27.80 की औसत से 862 रन बनाए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement