Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट फैन्स को राहत, आपातकाल के बावजूद जारी रहेगा निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट

कोलंबो, 6 मार्च | जातीय हिंसा के कारण श्रीलंका में मंगलवार को घोषित आपातकाल के बाद भी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट जारी रहेगा। ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 06, 2018 • 04:51 PM

कोलंबो, 6 मार्च | जातीय हिंसा के कारण श्रीलंका में मंगलवार को घोषित आपातकाल के बाद भी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट जारी रहेगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 06, 2018 • 04:51 PM

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने किया अपने Yo-Yo टेस्ट स्कोर का खुलासा, विराट कोहली को दी टक्कर

Trending

इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मेजबान और भारत के बीच होना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होना है। श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने सीरीज जारी रहने की पुष्टि की है।

वेबसाइट 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने भारत-श्रीलंका मैच के समय पर शुरू होने की पुष्टि की।

सिल्वा ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार की सुबह बैठक की और यह फैसला लिया कि निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मैच तय समय पर शुरू होगा। 

एश्ले ने कहा, "कोलंबो में ही निदास ट्रॉफी के मैच खेले जााने हैं। ऐसे में तय समय पर शुरू होंगे। इस मामले में भारतीय टीम के प्रबंधन ने भी नोटिस जारी कर दिया है।"

एलएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले ने कहा, "श्रीलंका में अपातकाल के अलावा कर्फ्यू भी लगा है। हालांकि, कर्फ्यू कैंडी शहर में लगा है न कि कोलंबो में। सभी को यह जानकारी दी जाती है कि संबंधित सुरक्षा कर्मियों चर्चा के बाद हमने यह जाना है कि कोलंबो में हालात सामान्य हैं। इस संबंध में अन्य जानकारियां दी जाएंगी।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70वें साल के जश्न के रूप में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इसमें मेजबान देश श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश और भारत की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। 

Advertisement

Advertisement